वोट चोरी का आरोप चुनाव आयोग पर और बौखलाहट बीजेपी में — ये रिश्ता क्या कहलाता है?
नई दिल्ली 18 सितम्बर 2025 आयोग पर आरोप, बीजेपी में बेचैनी राहुल गांधी ने जैसे ही चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया, बीजेपी नेताओं की जुबान से आग बरसने लगी। सवाल उठता है कि भाई, आरोप तो आयोग पर लगे हैं, लेकिन बौखलाहट बीजेपी को क्यों हो रही है? अगर आयोग पाक-साफ है,…