अल्लेप्पी: बैकवाटर्स में बहती सुकून की कविता
अलाप्पुझा (अल्लेप्पी), केरल 2 अगस्त 2025 यदि किसी स्थान की परिभाषा को शब्दों से नहीं, बल्कि जल की लहरों, नारियल के झुरमुटों, धीमे बहते नौकाओं और झील पर गिरती धूप की रोशनी से किया जाए — तो वह स्थान निस्संदेह अल्लेप्पी है। केरल का यह छोटा-सा किन्तु अत्यंत प्रतिष्ठित नगर, आज भी अपने बैकवाटर अनुभव…