विष्णुदेव साय के राज में नक्सलवाद ढहा, भरोसे से जीता बस्तर
19 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ की पहचान एक ओर जहां संस्कृति, संसाधन और साधना से जुड़ी है, वहीं दूसरी ओर यह राज्य वर्षों तक नक्सल हिंसा, भय और लाल आतंक से जूझता रहा। जंगलों से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक भय का साया, विकास की सबसे बड़ी बाधा बना रहा। लेकिन भाजपा शासन, विशेषकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…