छत्तीसगढ़: भाजपा राज में जीवन की रक्षा ही सर्वोच्च सेवा बनी, हर जन तक पहुंचा स्वास्थ्य का अधिकार
10 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ की जनता ने दशकों तक उपेक्षा का अनुभव किया है— विशेषकर स्वास्थ्य और पोषण के मोर्चे पर। जिन गाँवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए था, वहाँ झोला छाप डॉक्टर या लोक मान्यताओं के भरोसे इलाज होता था। कुपोषण, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, और संक्रमणजन्य रोगों की लंबी सूची…