जहाँ आस्था भी सुनहरी होती है: स्वर्ण मंदिर की अनुपम दिव्यता
पंजाब के अमृतसर नगर में स्थित स्वर्ण मंदिर, केवल सिखों का धार्मिक स्थल नहीं है — यह पूरी मानवता का आत्मिक तीर्थ है। इसकी चमचमाती स्वर्णी छत, अमृत सरोवर की शांत जलराशि, और गुरुबानी की गूंज — ये सब मिलकर ऐसा वातावरण रचते हैं जहाँ प्रवेश करते ही लगता है कि हम किसी ईश्वरीय संसार…