फैशन या फोकस? आज के युवाओं की प्राथमिकता क्या होनी चाहिए?
बदलती जीवनशैली की तस्वीर आज का युवा तेज़ है, जागरूक है, महत्वाकांक्षी है। लेकिन साथ ही, वह दिखावे की दौड़ में भी सबसे आगे रहने की होड़ में लगा है। कॉलेज की गलियों से लेकर इंस्टाग्राम की टाइमलाइन तक — हर युवा चाहता है कि वह ‘ट्रेंडिंग’ रहे, ‘कूल’ कहलाए और ‘फैशनेबल’ दिखे। महंगे जूतों…