Day: October 12, 2021

  • फेसबुक का मेटा में नाम परिवर्तन

    अक्टूबर 2021 में फेसबुक ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर ‘Meta’ कर लिया। यह घोषणा मार्क जुकरबर्ग ने की और बताया कि कंपनी अब ‘Metaverse’—एक वर्चुअल रियलिटी आधारित इंटरनेट—पर केंद्रित होगी। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स वहीं रहेंगे, लेकिन पेरेंट कंपनी का नाम मेटा होगा। इस कदम को डिजिटल भविष्य के प्रति रणनीतिक बदलाव के…