वर्ष 2021 में भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊँचाइयाँ देखीं। सेंसेक्स 62,000 के पार पहुंचा और कई बड़े IPOs लॉन्च हुए—जैसे Zomato, Nykaa, Paytm और Policybazaar। Zomato का IPO 9 गुना सब्सक्राइब हुआ और Nykaa की महिला नेतृत्व वाली कंपनी को जबरदस्त सफलता मिली। हालांकि Paytm का IPO असफल रहा और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। स्टार्टअप्स के स्टॉक मार्केट में प्रवेश ने भारत की ‘New Economy’ को रेखांकित किया। निवेशकों का भरोसा, विदेशी निवेश, और डिजिटलीकरण ने इस उछाल को समर्थन दिया।
