Home » International » जो बाइडन की भारत नीति और I2U2 सम्मेलन

जो बाइडन की भारत नीति और I2U2 सम्मेलन

Facebook
WhatsApp
X
Telegram
14 जुलाई 2022 को भारत, इज़राइल, UAE और अमेरिका के नेताओं ने I2U2 नामक क्वाड जैसी नई रणनीतिक साझेदारी में पहली बैठक की। इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, डिजिटल सहयोग और बुनियादी ढांचा विकास में तालमेल बनाना है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अगुवाई में हुए इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व विश्वसनीय साझेदार बताया। यह समूह पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया के भू-राजनीतिक समीकरणों को नया आयाम देने वाला कदम माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *