Home » Health » जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत नया सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत नया सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

दिनांक: 21 जून 2025
स्थान: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (SMHS) परिसर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) के अंतर्गत ₹180 करोड़ की लागत से नया सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है। इसमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर यूनिट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कश्मीर घाटी में अपनी तरह की पहली अत्याधुनिक सुविधा होगी, जिससे लोगों को अब बड़े इलाज के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा से प्रतिवर्ष लगभग 2.5 लाख मरीज लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही स्थानीय डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी आधुनिक चिकित्सा में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। यह जम्मू-कश्मीर में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा दे सकता है। केंद्र सरकार ने इसे “नए भारत का हेल्थ मॉडल” बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *