गाज़ियाबाद, 3 जुलाई 2025:
आगामी श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए गाज़ियाबाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली–मेरठ रोड और दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर 11 जुलाई से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। यह प्रतिबंध डासना से मेरठ तक के बीच लागू रहेगा। इसके अलावा, गंगनहर पटरी और पाइपलाइन मार्ग पर भी ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहन नहीं चल सकेंगे। यातायात योजना के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर 15 जुलाई से इन मार्गों पर वन-वे व्यवस्था भी लागू की जाएगी ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
प्रशासन ने बताया कि 17 जुलाई से हल्के वाहनों की आवाजाही पर भी आंशिक रोक लग सकती है, खासकर दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर। सभी भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों जैसे NH-9 और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, 10,000 ‘कांवड़ मित्र’ स्वयंसेवक, और 15 से अधिक कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे। गाज़ियाबाद के एडीसीपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।