28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या दो कट्टरपंथियों ने चाकुओं से कर दी। यह हत्या पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी थी। घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और NIA ने केस की जांच संभाली। इस जघन्य हत्या ने धार्मिक कट्टरता, कानून व्यवस्था और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर राष्ट्रीय बहस खड़ी की।
